मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाया दीपावली का पर्व दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर विद्यालय के के.जी. विंग से लेकर माध्यमिक विंग में विविध ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रोंं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। के.जी. विंग में छात्रों के लिए वर्चुअल रंगारंग कार्यक्रम एवं पेपर लैंटर्न डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित हुई तो वहीं कक्षा 1 व 2 के छात्रों ने भी पेपर एवं वेस्ट सामग्री से सुंदर कंडील बनाए। कक्षा 3, 4 व 5 के छात्रों ने कैंडल होल्डर, कलरफुल क्य ूबिकल लैम्प, दीपक व अन्य सजावट का सामान बनाकर उनके चित्र अपनी अध्यापिकाओंं के साथ साझा किए। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने अपने अंदर सकारात्मक परिवर्तन लाने की शपथ लेते हुए क्यूबिकल लैम्प बनाए। प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं उनके परिजनों ेेे को दीपावली की बधाई देते हुए प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने एवं छोटे कारीगरों द्वारा निर्मित स्वदेशी वस्तुओंं को खरीदने का संदेश दिया।

No comments:
Post a Comment