मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल गु्रप की सभी शाखाओं में दीपावली महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से किया गया ।  एम पी एस गु्रप की को.फाउंडर  कुसुम शास्त्री, मैनेजिंग डायरेक्टर  विक्रमजीत सिंह शास्त्री, सलाहकार  रिचा शर्मा, प्रधानाचार्यो अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दीप प्रज्वलित कर विधि.विधान पूर्वक लक्ष्मी एवं गणेश का पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया।



  इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने  विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं एवं कर्मचारी वर्ग को दीपावली की शुभकामना देते हुए उपहार वितरित किए। गु्रप की सभी शाखाओं में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दे कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यो ने दीपावली का सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व बताते हुए सभी को कोरोना नियम का पालन करते हुए प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश देकर शुभकामनाएँ  दी तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts