गांव देहात से आएगी बदलाव की बयार 


सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट ----   

सरधना (मेरठ) मंगलवार को युवा लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने रसूलपुर मढी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके अलावा डालमपुर गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर युवा लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने कबड्डी प्रतियोगिता में पहलवानों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता की शुरुआत कराई तो वही डालमपुर गांव में क्रिकेट का फीता काटकर प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए बॉल पर छक्का मारकर क्रिकेट की शुरुआत कराई। इसके बाद उनका पेपला ईदरीशपुर गांव में लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर वसीम राजा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से देहात क्षेत्र में जागरूकता आने के साथ युवाओं का मनोबल बढ़ता है । ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। स्वागत के दौरान उन्होंने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि किसानों और गरीबों की आवाज रालोद बनकर उभरेगा तथा बदलाव की बयार आएगी और सरकार गठबंधन की बनेगी। तुषार कलीना,राजपाल त्यागी,अमित त्यागी,वसीम चौहान,इमरान चौहान,डॉक्टर बाबूराम व ताज मोहम्मद आदि मौजूद।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts