सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) आचार्य नमी सागर जैन इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग रिंग में दीपावली के शुभ अवसर पर मेंहदी, रंगोली ,दीप एवम मोमबत्ती सज्जा, थाल सज्जा, बंदरवार एवम क्राफ्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । जिसमे सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्यारहवीं कक्षा की अन्नू त्यागी एवम नम्रता, द्वितीय स्थान दसवी कक्षा की खुशी एवम मेहरीना ने प्राप्त किया । इसी श्रृंखला में मेंहदी प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की शिवानी सिन्हा प्रथम, द्वितीय मोनी रही । दीपक सज्जा में नवी कक्षा की रुकैया प्रथम और द्वितीय कक्षा सात की शीबा रही । थाल सज्जा में प्रथम नवी कक्षा की विशाखा और द्वितीय आठवी कक्षा की साहिबा रही । बंदरवार में दसवीं कक्षा की काजल को प्रथम स्थान और बारहवीं कक्षा की आराध्य तोमर एवम वंशिका कक्षा दस से द्वितीय स्थान पर रही । क्राफ्ट में प्रथम कक्षा आठ की अंजली और द्वितीय कक्षा दस की नेहा रही । सभी विजेताओं को विद्यालय प्रबंधक श्रीमती नेहा जैन , प्रधानाचार्य विजय बहादुर, गर्ल्स विंग इंचार्ज श्रीमती रेणु जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया और दीपावली की शुभकामनाएं दी। स्टाफ में विशाखा जैन, मोहित त्यागी ,नेहा चौहान,हेमलता ने कार्यक्रम में भरपूर योगदान दिया एवम छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

No comments:
Post a Comment