सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट



सरधना (मेरठ) नगर में लश्कर गंज स्थित के.के. पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथक स्कूल के बहात्र-छात्रायें श्रीराम जी, सीता जी, लक्ष्मण, भरत शत्रुधन व हनुमान जी के वेष में आए और भरत मिलाप के दृश्य को दर्शाया।




 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्यदेव त्यागी, स्कूल मैनेजर सुशील कुमार सचिव  संजीव कुमार, प्रधानाचार्य विकास जयरथ व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने श्री राम जी की आरती उतारी तथा श्रीराम चन्द्र जी की जय के नारे लगाये । इसके पश्चात स्कूल के चारों सदन मेहरू, रैगोर, सुभाष व के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चारों सदनों की छात्राओं ने सुन्दर रंगों से आजकल की समस्या जैसे कोरोना, वृक्ष काटने से होने वाली हानि, नशा मुक्ति व कन्या भ्रूण हत्या आदि को रोकने पर कलाकृति की। जिसमें नेहरू हाउस (प्रथम), गाँधी हाउस (द्वितीय) ● टैगोर व सुभाष हाऊसों के तृतीय स्थान प्राप्त किया।



 इसी के साथ स्कूल की कक्षा 6 से 11 तक की छात्राओं द्वारा कुकिंग विदाउट फायर का भी आयोजन किया गया। जिसमें दूध से बनी मिठाईयाँ, हरी सब्जियों से बना सलाद, जूम आदि वस्तुएं तैयार की स्कूल में आये अतिथियों में छात्राओं द्वारा तैयार किये गई व्यंजनों का स्वाद लिया तथा छात्राओं के व्यंजनों की भरपूर प्रशंसा की। स्कूल में सभी अतिथियों व कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी बच्चों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किये गए। कार्यक्रम में सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव, डा० महेश सोम, शिक्षक दीपक शर्मा, एनुदीन शाह, शाहवेज अंसारी, चौ० विरेन्द्र सिंह, समर क़ुरैशी, नीरज गुप्ता, मनोज गुप्ता, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts