सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट पंचायत सेक्रेटरी व कर्मचारी जान बचाकर उल्टे पांव भागे सरधना (मेरठ) मंगलवार को रोटा दिला क्षेत्र के आलमगीरपुर गांव में राशन डीलर के चुनाव में पुलिस की गैर मौजूदगी में हुई खुली पंचायत में दो पक्षों के बीच हथियार तन गए। इस दौरान चुनाव कराने पहुंचे पंचायत सेक्रेट्री व कर्मचारियों को उल्टे पांव जान बचाकर भागना पड़ा। फिलहाल मामले को लेकर गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बताया गया कि आलमगीरपुर गांव में राशन डीलर को लेकर काफी दिनों से रस्साकशी चली आ रही है। इसे लेकर मंगलवार को ब्लॉक के अफसरों की ओर से गांव में खुली पंचायत का समय रखा गया था। जहां निर्धारित समय के अनुसार पंचायत सेक्रेट्री मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो जहां दोनों पक्षों के लोग राशन डीलर के चुनाव के लिए हजारों की भीड़ के साथ मौके पर जमा हो गई । इसी बीच दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई और दोनों ओर से हथियार निकल आए। इसे लेकर मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया । इस दौरान झगड़े की आशंका के चलते पंचायत सेक्रेटरी व अन्य कर्मचारी उल्टे पांव जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए। बताया गया है कि ब्लॉक की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते यह हालात पैदा हुए फिलहाल मामले को लेकर गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि अफसरों के कोई आदेश मौके पर जाने के लिए नहीं थे इसलिए पुलिस मौके पर नहीं पहुंची । तनाव की बात से पुलिस ने इनकार किया।
No comments:
Post a Comment