सरधना (मेरठ)  सरधना- मेरठ मार्ग स्थित 33/11 के०वी० उपकेन्द्र की बाऊन्डी वाल के पास रिहाइश के लिए बनाई गई झोपड़ी को लेकर अनहोनी की आशंका जताते हुए अवर अभियंता ने थाने में तहरीर देकर अधिकारियों को अवगत कराया है ताकि समय रहते अनहोनी ताला जा सके। 
अवर अभियंता संजीव कुमार ने उपजिलाधिकारी सूरज पटेल व थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा को तहरीर देते हुए बताया कि सरधना मेरठ मार्ग पर विद्युत विभाग के उपकेन्द्र की चाऊन्ड्री वाल के ऊपर से 33 के०वी० की हाईटेशन लाईन गुजर रही है जिसमें बारिश एवं तेज हवाओं के चलते आये दिन फाल्ट होता रहता है। जिस कारण लाईन का तार टूटने की आशंका निरन्तर बनी रहती है। इसी बाउंड्री वॉल के निकट एक अज्ञात परिवार ने झोपड़ी बनाकर रहना शुरू कर दिया है यदि किसी समय कोई तारों से निकली चिंगारी उनके आशियाने के ऊपर गिरती है तो उससे आग लगने का खतरा है यदि कोई तार टूट कर गिर जाता है तो किसी बड़ी अनहोनी का सामना भी करना पड़ सकता है ऐसी स्थिति में उक्त अज्ञात परिवार को लाईन के नीचे से हटवाने की कृपा करें ताकि लाईन आदि टूटने के कारण होने वाली घातक दुर्घटना (जन हानि) से बचा जा सकें। अधिकारियों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts