- व्‍यवसायी पर जमाता था धौंस

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। एक व्‍यक्‍त‍ि फर्जी आईपीएस अफसर बनकर व्‍यवसायी पर रौब जमाता था, लेक‍िन जब नकली एसपी का असली चेहरा सामने आया तो सब चौंक गए। बताते चलें क‍ि रक्सौल के आभूषण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ को फर्जी एसपी बनकर फोन पर धमकाने वाला सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदई से गिरफ्तार किया गया।
एसपी नवीनचंद्र झा ने कहा कि गिरफ्तार युवक मो. इमरान है। वह कपिलेदव सर्राफ हत्याकांड के आरोपित रितेश स‍िंंह के कहने पर व्यवसायी को फोन कर धमकी दे रहा था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में कौडि़हार चौक से उत्तरप्रदेश के राम प्रसाद और गंगाप्रसाद यादव को गिरफ्तार किया था। प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
इमरान तीसरा आरोपी है। गौरतलब है कि पलनवा थाना क्षेत्र के आभूषण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ को नकली एसपी बनकर धमकी दी गई थी। कुछ दिनों बाद 13 सितंबर को कपिलदेव समेत दो व्यवसायियों की हत्या कर दी गई। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें रितेश स‍िंह ने पुलिस दबिश के बाद कोर्ट में समर्पण कर दिया था। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts