औरंगाबाद। बारुण थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव से चार दिन पहले अपहृत युवक पवन कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। सोमवार को पुलिस तेलडीहा कैनाल से शव बरामद किया है। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है कि हत्या का मामला प्रेम प्रसंग है या चुनाव का मुद्दा।
एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा, एएसआई विरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटना को ले लगातार छापेमारी कर रहे हैं। बता दें पशुरामपुर निवासी सुरेंद्र ठाकुर ने थाना में शिकायत की थी कि उसका 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार 29 अक्टूबर के रात से ही गायब है। उसकी खोजबीन चल रही थी। मामले में गांव के चार लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया था। आवेदन में यह भी लिखा गया था कि पवन का अपने गांव के एक लड़की से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। अपहरण को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज भी की गई है।
पवन अपने गांव के बगल में धनौती पुल पर सैलून चलाता था। घटना के बाद मां प्रमिला देवी, बहन नेहा कुमारी, भाई पंकज कुमार व राहुल कुमार के साथ अन्य स्वजनों का रो-रोकर बेहाल है। बीडीसी रंजीत सिंह ने बताया कि इस घटना से पूरा गांव दुखी है। बताया कि पवन की गला दबाकर हत्या कर नहर में फेंक दिया गया है। अपने ही गांव के कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप भी लगाया है।
 इस संबंध में एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने बताया कि अपहृत युवक की हत्या प्रथम दृष्टया से लगता है कि गला दबाकर नहर में फेंक दिया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या कैसे हुई है। मामले को लेकर पूछताछ करने के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts