देशभर से आ रहे हैं मेहमान
मेरठ। मुख्यमंत्री और देश भर के दिव्यांग खिलाड़ियों के स्वागत के लिए खेलनगरी सज-धजकर तैयार है। शहर के चौराहे रंगीन रोशनी से नहा चुके हैं। आज से देश भर के दिव्यांग खिलाड़ी मेरठ में पहुंचने लगेंगे। कल गुरुवार को टोक्यो पैरालंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। समारोह स्थल सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
खेलनगरी में गुरुवार को होने वाले खेल कुंभ में प्रदेश के 75 जिलों के 2076 दिव्यांग खिलाड़ी एक जगह इकट्ठा होंगे। इसमें टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले 23 खिलाड़ी भी शामिल हैं। 11 नवंबर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 बजे सरदार पटेल कृषि विवि में आयोजित विशेष समारोह में इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इस भव्य सम्मान समारोह के बहाने वे खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और उनसे जुड़े लोगों को संदेश देंगे।

प्रशासन की तैयारी पूरी
सम्मान समारोह में पहुंचने वाले सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को लाने, ले जाने, ठहराने की सारी व्यवस्था शासन, प्रशासन की ओर से की गई है। इस समारोह में देश-प्रदेश के 17 पदक विजेता और छह प्रतिभागी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। इसी तरह प्रदेश के छह अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts