नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्यों पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली में मालवाहक ट्रकों का प्रवेश सात दिसंबर तक बंद रहेगा। आवश्यक वस्तु वाले एवं सीएनजी-इलेक्ट्रिक ट्रक दिल्ली आ सकते हैं। इसके साथ ही रेड लाइट आन गाड़ी आफ अभियान का तीसरा चरण 18 दिसंबर तक चलेगा। सरकारी कर्मचारियों के वर्क फ्राम होम को खत्म कर दफ्तरों को खोल दिया गया है।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण के हालात को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक की है। इसमें विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर के आगे भी बहुत खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के अंदर निर्माण और तोड़फोड़ के कार्य आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts