तिरुपति (एजेंसी)।आंध्रप्रदेश के तिरुपति में स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर के वरिष्ठ पुजारी व अधिकारी पी. शेषाद्रि का सोमवार अल सुबह निधन हो गया। वे 'डॉलर शेषाद्रि' के नाम से लोकप्रिय थे। विशाखापट्टनम में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 
शेषाद्रि बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में 'कार्तिक दीपोत्सवम' में भाग लेने के लिए आए थे। इसका आयोजन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने किया था। टीटीडी ही तिरुपति में भगवान वेंकटेश के मंदिर का संचालन करता है। शेषाद्रि 73 वर्ष के थे। 
टीटीडी सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने सुबह करीब 4 बजे सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार तिरुपति में मंगलवार को किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts