फल तथा बांस से बनी वस्तुएं की दुकानों पर दिखी भीड़
बरवाडीह। आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों में काफी चहल-पहल देखे जा रहे हैं। छठ पूजा की खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों में उमड़ रहे हैं। वहीं पिछले साल छठ पूजा को लेकर जो बंदीसे थी। उसमें मिली सशर्त छूट को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है। वही प्रशासन के द्वारा भी पूरी सजगता बरती जा रही है। इसके साथ ही बाजारों में फलों की दुकाने, छठ पूजा उपयोग को होने वाली बांस की वस्तुएं दौरा-सुप के दुकानों पर भी खासी भीड़ देखी जा रही है। लोगों के द्वारा आस्था के पर्व एवं भगवान भास्कर की उपासना के लिए बाजारों में खरीदारी अपने चरमोत्कर्ष पर है। महंगाई का असर आस्था के महापर्व पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। वही फल तथा बांस की वस्तुओं से बने व्यापारियों ने पिछली बार से इस बार कारोबार में उत्साहवर्धक वृद्धि को लेकर काफी हर्षोल्लास एवं खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि पिछली बार वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कई पाबंदियों के बीच छठ पूजा संपन्न कराया गया था। इस बार के छठ पूजा के बाजार में व्यापारियों एवं दुकानदार बाजार की स्थिति को देखकर काफी संतुष्ट एवं खुशी महसूस कर रहे हैं।

No comments:
Post a Comment