बड़ौत।सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज जौहडी मे सभी छात्राओं को व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में बताया तथा सेनेटरी पैड देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता ने कहा कि छात्राओं को मानसिक, शारीरिक तौर से सशक्त बनना होगा उन्होंने बताया कि मजबूत इरादे ही सफलता की सीढ़ी होते हैं। हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए कोई भी बाधा आए तो उसे दूर करके हम अपने लक्ष्य को एकाग्रता से भेदने का कार्य करे और प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत इस योजना को सशक्त बनाना है हमें देश मे प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए आत्मनिर्भर अभियान के तहत भारत को सशक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य है उन्होंने कहा कि सैनेटरी पैड के इस्तेमाल से आने वाली कई बीमारियों से हम बच सकते है। इस अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता, उपाध्यक्ष शालू गुप्ता, राजकीय इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती राजेश राणा, सुशीला कुमारी, प्रियंका जैन, आस्था रानी, रेखा रानी, अनीता प्राची सिंह, मिथिलेश शर्मा, ममता शर्मा, अलका चौहान, निशा आदि ने मौके पर रहकर सभी छात्राओं को जागरूक किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts