बागपत।अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन साहित्य संस्थान के तत्वाधान में साहित्य के फलक पर भारत रत्न विजेता विषय पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है, जो अभूतपूर्व व अविस्मरणीय होगा।
अंर्तराष्ट्रीय साहित्य सृजन संस्था द्वारा संयोजित गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा अनुमोदित भारत रत्न काव्य महोत्सव कार्यक्रम में 250 से अधिक कवि हिस्सा लेंगे जो 21 नवम्बर को भारत रत्न सम्मान प्राप्त विभूतियों पर आधारित रचनाओ को पढ़ेंगे।आयोजक डॉ राजीव पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड ने अनुमोदित कर दिया है। संस्था की कोषाध्यक्ष कवयित्री एवम् शिक्षिका अनुपमा पांडेय भारतीय ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन संस्थान के अध्यक्ष डॉ राजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में देश -विदेश से 250 से अधिक कवि-कवयित्री भारत रत्न विजेता विषय पर काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम 21 नवम्बर को 10 बजे दिन से शुरू होकर रात के 10 बजे तक लगातार चलेगा तथा उसका लाइव टेलीकास्ट संस्था के फेसबुक पेज पर किया जाएगा,जिसे देश विदेश से लाखों लोग देख व सुन सकेंगे।
No comments:
Post a Comment