मेरठ। कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन शानवाज आलम ने शहजाद कुरैशी को अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कोआर्डिनेटर के पद पर मनोनीत किया है।
उन्होंने कहा है कि पार्टी के प्रति समर्पण और लगन को देखते हुए ही कांग्रेस हाईकमान ने शहजाद कुरैशी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि श्री कुरैशी अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और अल्पसंख्यक विभाग से लोगों को जोड़ कर हाईकमान के हाथों को मजबूत करेंगे। इस मनोनय पर तमाम लोगों ने शहजाद कुरैशी को मुबारकबाद दी है।

No comments:
Post a Comment