मेरठ।प्रदेश के गन्ना किसानों की सुविधा को देखते हुए ईआरपी की वेबसाइट enquiry.caneup.in पर आनलाइन घोषणा पत्र भरने की अंतिम तिथि को 15 नवंबर तक कर दिया गया है। इस प्रकार तिथि बढ़ने से किसानों को अब फायदा मिल सकेगा, क्योंकि काफी किसान अब भी घोषणा पत्र भरने से वंचित रह गए हैं।
उप गन्ना आयुक्त मेरठ राजेश मिश्र ने बताया कि पूर्व में कुछ गन्ना किसान आनलाइन घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गए थे। इन गन्ना किसानों की सुविधा को देखते हुए आनलाइन घोषणा-पत्र भरने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए अपील की गई है कि वह अति शीघ्र इसे 15 नवंबर तक जरूर भरकर जमा कर दें।

No comments:
Post a Comment