मेरठ। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला बार एसोसिएशन के महात्मा गांधी सभागार में 11 नवंबर को टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है।
इसकी जानकारी जिला बार के अध्यक्ष वीके शर्मा एडवोकेट ने दी। उन्होंने कहा कि यह शिविर 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। शिविर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये प्रथम व द्वितीय डोज 18 वर्ष से ऊपर समस्त अधिवक्ताओं व उनके परिवारजनों का टीकाकरण होगा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि इस शिविर में शामिल होकर कोरोना का टीका लगवाएं।

No comments:
Post a Comment