मेरठ। नागरिक सेवा संस्था के अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मो. अफजाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और चुनाव आयोग समेत तमाम लोगों को प्रार्थनापत्र देकर असदुद्दीन ओवैसी की प्रदेश में होने वाली रैलियों और उनके चुनाव कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है।
मो.अफजाल ने कहा है कि  राजनीतिक पार्टी ऑल इण्डिया मजलिस - ए - इत्तिहादुल मुसलीमीन ( एआईएमआईएम ) तेलंगाना की एक क्षेत्रीय पार्टी है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री असदुद्दीन ओवोसी हैं। वह अपने भडकाऊ भाषण के कारण समस्त भारत में अपमानित हैं। असदुद्दीन ओवेसी लगातार उत्तर प्रदेश का राजनीतिक भ्रमण कर रहे हैं तथा अपने भडकाऊ व देश विरोधी भाषण से उत्तर प्रदेश की जनता को प्रभावित करने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। इसका परिणाम बुरा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवेसी जगह - जगह जाकर हिन्दू धर्म के विरोध में कटु वचन कर रहे है तथा असदुद्दीन ओवेसी द्वारा अपनी हर मीटिंग में मुस्लिमों को हिन्दुओं के विरुद्ध एकजुट होने की अपील की जाती है जो लोकतंत्र में असंवैधानिक है जिसके कारण देश की एकता अखण्डता पर गम्भीर खतरा बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के मद्देनजर असदुद्दीन ओवेसी को उत्तर प्रदेश में निर्वाचन लडने हेतु रोक लगाया जाना देशहित में आवश्यक है तथा तत्काल प्रभाव से समस्त उत्तर प्रदेश में होने वाली पार्टी की चुनावी रैलियों, चुनावी मीटिंग आदि पर रोक लगाई जाए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts