पहली शादी के डिवोर्स पेपर भी दिए
नई दिल्ली (एजेंसी)। जाली जाति दस्तावेजों के आरोपों के बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष अपना जाति प्रमाण पत्र पेश किया।
वह सोमवार की सुबह मुंबई से यहां पहुंचे और अपना जाति प्रमाण पत्र और अन्य संबंधित दस्तावेज आयोग को सौंपे। इस मामले पर उन्होंने अपनी बात भी रखी। अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ ने कहा कि वानखेड़े ने आयोग की पूर्ण पीठ के समक्ष अपने सभी दस्तावेज पेश किए और पूरे मामले पर अपना रुख स्पष्ट किया। सूत्रों की मानें तो वानखेड़े ने अपनी पहली शादी के तलाक के कागजात, जन्म प्रमाण पत्र भी जमा किए।
रामनाथ ने कहा, 'समीर वानखेड़े को सुनने के बाद आयोग उनके सभी दस्तावेजों की जांच करेगा और आदेश सुनाने से पहले उनके बयान पर विचार करेगा।'
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने 25 अक्टूबर को समीर वानखेड़े पर सरकारी नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts