मेरठ-मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना पर आज बुधवार को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ अंजू जोधा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रूम में गंदगी देख नाराजगी जताई। वहीं, उन्होंने कहा कि सीएचसी पर दवाई वितरण के अलावा नॉर्मल डिलीवरी क्यों नहीं की जा रही है। सभी सुविधाएं स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद हैं इसके बावजूद नॉर्मल डिलीवरी की संख्या बहुत ही कम है। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट गैर हाजरी पर भी नाराजगी जताई। इसके बाद डॉ अंजू ने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में ऐसी व्यवस्था बनाई जाए ताकि सीएचसी पर आने वाले मरीज को प्राइवेट क्लीनिकों की ओर नहीं दौड़ना पड़े। इस दौरान डॉ. अनिल शर्मा व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts