परीक्षितगढ़ आगामी त्योहारों के अवसर पर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया।
 दीपावली गोवर्धन एवं भाई दूज के पर्व पर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। कोतवाल राजीव कुमार के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च थाने से शुरू होकर मेरठ स्टैंड मैन बाजार शिव चौक मवाना स्टैंड किठौर स्टैंड होता हुआ वापस थाने पर ही समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस ने संयुक्त व्यापार संघ के साथ बैठक कर व्यापारियों से दुकानों में कैमरे लगाने की अपील की तथा त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की साथ ही नगर की शराब की दुकानों के सेल्समैन को आगाह किया कि शराब की दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ने लगने दे। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन अमित मोहन टीपू व थाने के समस्त दरोगा व कांस्टेबल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts