कुरुक्षेत्र. राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी के नाम से प्रसिद्द हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा अपने सैनिक पिता कली राम खिप्पल की पुण्यतिथि पर मानव सेवा संघ में 379वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं 12वां राष्ट्रस्तरीय सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया. कार्यक्रम में हरियाणा एनसीबी मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलबीर सिंह मलिक की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ. सैनिक कली राम खिप्पल की धर्मपत्नी मूर्ति देवी और स्वामी सचिदानंद के आशीर्वाद से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. धर्मेंद्र सोनी, कमलेश वर्मा और  डॉ. आलोक सोनी मध्य प्रदेश अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे. मंच संचालन रमेश शर्मा और डॉ. भारतेन्दु हरीश द्वारा किया गया. कार्यक्रम के सञ्चालन में स्वामी प्रेम मूर्ति, विनोद कुमार खिप्पल, राजेश कुमारी, नरेश मैहता, सुषमा वर्मा, निशा वर्मा, अंजू वर्मा, गीता वर्मा, दिव्या वर्मा, याशिका, दिव्या, दीक्षा, अक्षय वर्मा, सोनी, केशव, राम प्रकाश आदि ने सहयोग किया. मुख्यातिथि पधारे उपाधीक्षक राजेश कुमार ने कार्यक्रम संयोजक की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों और विशेषकर सैनिक कली राम खिप्पल की स्मृति में राष्ट्र स्तर पर सामन समारोह करना बहुत ही सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि विभाग को ऐसे अधिकारी पर गर्व है. अध्यक्षता कर रहे कुलबीर सिंह मलिक ने कहा कि डॉ. वर्मा का समाज सेवा में बहुमूल्य योगदान है. कार्यक्रम के शुभारम्भ पर अतिथियों द्वारा सैनिक कली राम खिप्पल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलि कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए सराहनीय कार्य करने वाली 151 विभूतियों को मानवता के सच्चे योद्धा पुरस्कार से विभूषित किया गया. कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकार देस राज भटनागर, सेवानिवृत वरिष्ठ तकनिकी अधिकारी नरेश सैनी, शिक्षक एवं समाजसेवी डॉ. भारतेन्दु हरीश, पेहोवा से सुरेश वर्मा, संजय वर्मा थाना आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. सभी ने मिलकर कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को भी पुष्प माला आदि से सम्मानित किया.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts