सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने नानू गाँव मे चल रहे ओवरब्रिज के विरोध में धरने में पहुंच कर इन तीनों किसान विरोधी काले कानूनों के वापस होने की बधाई देते हुए किसानों को मिठाई खिलाई। संजय चौधरी ने कहा कि इस तानाशाह भाजपा सरकार द्वारा लाऐ कृषि कानून किसान व मजदूर विरोधी थे जिनका किसान पिछले एक साल से विरोध कर रहे थे। आखिरकार किसान व मजदूर विरोधी भाजपा सरकार को अपनी गलती मानकर ये तीनो काले कानून वापस लेने पड़े। संजय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री को आंदोलन में शहीद हुए करीब 800 किसानों के परिजनों से माफी मांगनी चाहिए और उन परिवारो को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा करनी चाहिए। सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तुरंत कानून बनाना चाहिए। उन्होंने ये मांग करते हुए कहा कि किसानों व मजदूरों के बढ़ते बिजली के बिलों, पेट्रोल- डीजल व रसोई गैस के दामो को कम करने, गन्ने के बकाया भुगतान व गन्ने के रेट में वृद्धि के बारे में भी तुरंत घोषणा करनी चाहिए।इस मौके पर इब्राहिम चौधरी, अज़हर चौधरी, राजकुमार करनावल, मोनू चौधरी, अमीर चौधरी, जितेंद्र पांचाल, जरार, शाहबाज, गुफरान, जितेंद्र भारद्वाज, जान मोहम्मद, परवेज,  आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts