रिस्की सफर करने से भी नहीं चूके लोग
अमित यादव
एटा। भैया दौज पर्व पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही। पर्व मनाने को उमड़ी यात्रियों की भीड़ के अतिरेक के आगे वाहनों की कमी से लोगों को रूबरू होना पड़ा। पर्व मनाने के उत्साह के चलते लोग रिश्की सफर करने से भी नहीं चूके। चार पहिया वाहनों के साथ-साथ दुपहिया वाहनों पर भी क्षमता से अधिक सवारियां बैठी नजर आईं। यात्रियों की भीड़ का दूसरा कारण यह भी था कि अधिकांश लोग दूरदराज क्षेत्रों से छुट्टी पर घर आए थे जो पांच दिवसीय महोत्सव शनिवार को खत्म होने के साथ अपने-अपने काम पर जाने के लिए रवाना हुए। ऐसे में एक ओर भाई दौज तो दूसरी ओर पर्व की छुट्टियां खत्म होने के कारण यात्रियों का सैलाब यात्रा करने के लिए उमड़ा।
भैया दौज पर्व पर समूचे शहर में हर मुख्य मार्ग पर महिला-पुरुषों की भीड़ रही। शुक्रवार से शुरू हुआ यात्रा करने का सिलसिला पर्व वाले दिन भी बदस्तूर जारी रहा। शनिवार को तो यात्रियों की भीड़ का आलम यह रहा कि रोडवेज बसें तो नाकाफी साबित हुईं ही साथ ही साथ ही सैकड़ों की संख्या में संचालित प्राइवेट बसें एवं अन्य डग्गेमार वाहन भी यात्रियों को सहेजने में नाकाम रहे। उसकी वजह यह भी रही कि ज्यादातर ऐसे लोग जो दूरदराज क्षेत्रों में काम करते हैं लेकिन दीपोत्सव मनाने के लिए छुट्टी पर घर आए हुए थे, वे शुक्रवार को छुट्टी खत्म होने के कारण यात्रा के लिए निकले। लिहाजा यात्रियों की भीड़ ज्यादा ही रही।
रोडवेज की ओर से काफी गाडियां दिल्ली रूट पर दौड़ती रहीं लेकिन फिर भी सवारियां इधर-उधर भटकती रहीं। दिल्ली रूट के अलावा विभिन्न मार्गों पर ज्यादा राउंड के साथ चलवाई गईं लेकिन यात्रियों की भीड़ के आगे यह पूरी व्यवस्था बौनी साबित हुई। यात्रा के लिए घरों से निकले लोग वाहनों की कमी से घंटों परेशान रहे। रोडवेज बस स्टैंड के अलावा जलेसर बस अड्डा, शिकोहाबाद बस स्टैंड, अलीगंज बस स्टैंड, गंजडुंडवारा बस स्टैंड के साथ-साथ अन्य डग्गेमार वाहनों के इंतजार में नन्नूमल चैराहा, पटियाली गेट, कैलाशगंज तिराहा, अलीगंज मोड़, शिकोहाबाद रोड सहित हर संपर्क मार्ग पर वाहनों के इंतजार में भीड़ लगी रही।
युवा एवं पुरुष जल्दी पहुंचने की चाह में वाहनों की छतों पर भी चढ़ रहे थे तो वहीं महिलाएं एवं युवतियां वाहनों के अंदर घुसने के लिए गुहार करती दिखाई दीं। इस दिन डग्गेमार वाहन संचालकों की चांदी रही। वाहनों में ठूंस-ठूंस कर सवारियां भरकर मनचाहा किराया वसूल किया गया।
No comments:
Post a Comment