पकडे गये अभियुक्तों में दो बाल अपराधी भी शामिल
मेरठ। थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा चलये गये चेकिंग अभियान में 9 लूटरों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभिुयक्तों में दो बाल अपराधी भी शामिल है। पकडे गये अभियुक्तों से अवैध हथियार समेत लूट का माल बरामद किया गया है।
पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में मीडिया केा जानकारी देते हुए एसी देहात केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षितगढ पुलिस ने चैकिंग के दैारान राहुल उर्फ कल्ला निवसी बढला १२ , अंकुर निवासी बुलंदशहर, चाहत कश्यप व हनी निवासी एंचीकला,अंकुश गुर्जर निवासी दुर्वेशपुर, नाजिम निवासी ठाकपीर, समेत दो बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया चैकिन के दौरान पुलिस ने इन्हे रोकने का प्रयास किया तो इन लागो ंने पुलिस पर फायर झौक दिये। उन्होने बताया पकडे गये अभियुक्त ग्रामीण क्षेत्र के राजमार्गाे पर लूटपाट की घटनाए करते थे। लूटपाट में अपाची बाइक का प्रयोग करते थे। जो उनके पास से बरामद की गयी है। उन्होने पकडे गये कई अभियुक्तों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूटपाट के मुकदम दर्ज है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment