मेरठ। थाना पुरतापुर क्षेत्र के गांव घोपला का एक जो अपनी होने वाली दुल्हन के लिये बाजार ज्वैलरी खरीदनेके  लिये  गया  था लापता  हो गया है। परिजनों ने थाना परतापुर में अपहरण की आशंका के चलते  तहरीर दी हे।
 थाने में अपने परिवार संग पहुंचे महिन्द्र ने बताया उसके  पुत्र  अंकित  की आगामी २८ नवम्बर को शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारी का माहौल चल रहा है उनका बेटा दुल्हन के लिये कल जेवर खरीदने के लिये बाजार गया था। तभी से उसका मोबाईल बंद आ  रहा है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होने बताया बैटा मौटा कैश लेकर बाजार गया था। उन्होने रिश्तेदारो में तलाश  कर लिया है। लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल तहरीर के बाद पुलिस जांच पडताल में जुट गयी है। 

No comments:
Post a Comment