मेरठ।शांति निकेतन विद्यापीठ में शनिवार को ओल्ड इज़ गोल्ड* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्य का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्री बृजपाल सिंह कमिश्नर नगर सम्माननीय अतिथि राधिका गौतम सेलिब्रिटी राखी त्यागी (वुमन कमीशन मेंबर मेरठ) जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश  डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ प्रवीण गौतम रहे।
जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने दादा दादी के साथ समय व्यतीत कर कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम 70 के दशक के अभिनेता /अभिनेत्रियों व उस समय के गानों पर  प्रतिभाग करने वाले दादा दादी ने उस समय के अभिनेता - अभिनेत्रियों की भांति रूप धारण कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर खूब तालियां बटोरी ।जिसमें नृत्य,गायन, संवाद, रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताएं हुई।


प्रतियोगिताएं दो भागों में हुई।दोनों भागो के लिए प्रथम पुरस्कार - साइकिल व रेडियो (सारेगामा )द्वितीय पुरस्कार डिनर सेट व स्टडी टेबल तृतीय पुरस्कार  कंबल प्रदान किए गए।ग्रुप ए में 3 से 6 साल तक के बच्चे तथा 50 से 60 साल तक के दादा दादी व ग्रुप बी में 7 से 12 साल तक के बच्चे व 61 से 70 साल तक के दादा दादी ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से पंजीकरण कर कार्यक्रम में भाग लेने लेने वाले सभी प्रतिभागी बहुत ही उत्साहित और प्रफुल्लित दिखाई दिए।
 इस कार्यक्रम में आकर बच्चे और दादा-दादी   ने भव्य कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
नगर आयुक्त  बृजपाल सिंह  एवं डॉ प्रवीण गौतम जी ने सभी को करोना मुक्त और कचरे से आजादी की शपथ दिलाई।विजेताओं में प्रथम निकुंज, द्वितीय फ्रूटी मोगा एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्पर्श तिवारी रहे।कार्यक्रम में  नेहा, ऋतु सिंह, शैली तिवारी, नीतू रानी, विभा सिंह,  विजया सिंह, शालिनी त्यागी, जीशान, रश्मि, सचिन, सलमान , ऋषभ, सभी शिक्षकों का योगदान रहा है ।विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन प्रधानाचार्या  विभा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts