बनियापुर (सारण) बनियापुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद अब 3122 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। मालुम् हो कि बनियपुर् मे इस् पंचायत चुनाव के नामांकन मे 3218 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था,जिसमे 2 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था।सोमवार को नाम निर्देशन वापसी मे सभी पदो से 94 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसके बाद अब चुनाव मैदान मे कुल 3122 प्रत्याशी रह गए है।नाम वापसी मे मुखिया पद 51,सरपंच 10 बीडीसी 9 वार्ड 23 तथा पंच पद के लिए 01 प्रत्यासी ने नाम वापस लिया है । इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि जो प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए है,उन्हे शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा,उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को प्रतिक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।प्रत्याशियी के पहचान पत्र,प्रत्याशियों के अभिकर्ता कि नियुक्ति हेतु शीघ्र काउंटर चलाने का कार्य जारी है।वही कार्यालय से प्रत्याशी वाहन अथवा प्रचार से संबंधित अनुमति अबिलम्ब लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने ब्तया कि अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य शांतिपूर्ण,भ्यमुक्त,निष्पक्ष कराना हमारी प्राथमिक है।जिसकी समस्त तैयारी पुरी कर ली गयी है।
पंचायत चुनाव के नामांकन के नाम वापसी के बाद 3122 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे
By News Prahari -
बनियापुर (सारण) बनियापुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद अब 3122 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। मालुम् हो कि बनियपुर् मे इस् पंचायत चुनाव के नामांकन मे 3218 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था,जिसमे 2 प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था।सोमवार को नाम निर्देशन वापसी मे सभी पदो से 94 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसके बाद अब चुनाव मैदान मे कुल 3122 प्रत्याशी रह गए है।नाम वापसी मे मुखिया पद 51,सरपंच 10 बीडीसी 9 वार्ड 23 तथा पंच पद के लिए 01 प्रत्यासी ने नाम वापस लिया है । इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि जो प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए है,उन्हे शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा,उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को प्रतिक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।प्रत्याशियी के पहचान पत्र,प्रत्याशियों के अभिकर्ता कि नियुक्ति हेतु शीघ्र काउंटर चलाने का कार्य जारी है।वही कार्यालय से प्रत्याशी वाहन अथवा प्रचार से संबंधित अनुमति अबिलम्ब लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने ब्तया कि अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य शांतिपूर्ण,भ्यमुक्त,निष्पक्ष कराना हमारी प्राथमिक है।जिसकी समस्त तैयारी पुरी कर ली गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...

No comments:
Post a Comment