फिर खोला जाएगा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर  
मेरठ, 3 नवम्बर 2021। जिले में कोरोना के  मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी के बालाजी ने सभी प्रमुख विभागों की संयुक्त बैठक करके कोरोना नियंत्रण और उससे बचाव के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा की। इंटीग्रेटेड कोविड कंमाड कंट्रोल सेंटर को फिर खोल जाएगा।



बैठक में जिलाधिकारी के बालाजी ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य, एनसीआर मेडिकल कॉलेज,सुभारती मेडिकल कॉलेज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कोरोना के मरीज मिलने पर फिर से सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने सभी मेडिकल कालेजों में फिर से कोरोना वार्ड को तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रत्येक मेडिकल कालेज और प्राइवेट अस्पताल में कोरोना मरीज के बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जाए और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अखिलेश मोहन ने अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के सर्विलांस तथा सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक तालियान ने अस्पतालों में संसाधनों की उपलब्धता की मांग की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सक्रिय किया जाए।




निगरानी समितियां सक्रिय
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि इंटीग्रेटेड कोविड.19 कमांड सेंटर को सक्रिय किया जाए तथा ग्राम पंचायत वार एवं नगरीय निकायों में वार्ड वार बनाई गई निगरानी समितियों को भी सक्रिय किया जाए। निगरानी समितियों के कार्यों की दैनिक जानकारी लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के संबंध में विकास भवन, स्थानीय निकायों के संबंध में बचत भवन कलेक्ट्रेट तथा नगर निगम क्षेत्र के लिए नगर निगम कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उस पर तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि आगामी त्योहार के सीजन में बाजारों में मास्क की अनिवार्यता के लिए जनता को प्रोत्साहित किया जाए तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को भी सक्रिय कर नियमित रूप से कोविड.19, डेंगू से बचाव के संबंध में आम जनता को जानकारी दी जाए। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा आरसी गुप्ता से अपेक्षा की गई कि मेडिकल कॉलेज के सभी बेड पर पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts