बरवाडीह। युथ कांग्रेस के मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता ने मंगलवार को बरवाडीह बाजार समेत आस-पास के क्षेत्रों में जर्जर बिजली का तार हटा कर कभार युक्त तार लगाने का मांग लातेहार उपायुक्त के नाम बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय को ज्ञापन सौपते हुवे किया है। प्रिंस राज गुप्ता ने ज्ञापन में लिखा है कि बरवाडीह बाजार समेत आस-पास के क्षेत्रों में जो बिजली का तार है वो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है आये दिन तार टूट कर गिरते रहता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को बाजार के मुख्य सड़क पर दिन में अचानक कुछ दूर तक बिजली का तार टूट कर गिर गया जिसके चपेट में आने कई ग्राम बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि अगर बिजली की तार की बदलाव नही होती है तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है, जिसका जिम्मेवार जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन होगी। 




कनीय अभियंता को हटाने की मांग- वहीं प्रिंस राज गुप्ता ने ज्ञापन के जरिए उवायुक्त को अवगत कराते हुवे बरवाडीह के बिजली कनीय अभियंता को हटाने का मांग किया है। प्रिंस राज गुप्ता ने ज्ञापन में लिखा है कि डालटनगंज के बिजली मिस्त्री वीरेंद्र चौधरी को बरवाडीह के कनीय अभियंता का प्रभार दिया गया है जो हमेसा मुख्यालय से बाहर रहकर अपने मनमानी ढंग से बरवाडीह का बिजली का आपूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र चौधरी हमेसा डालटनगंज में रहते है और कभी किसी चीज के लिए फोन करो तो सीधा केस करने का धमकी देता है। प्रिंस राज गुप्ता ने कहा कि बरवाडीह के प्रभारी कनीय अभियंता वीरेंद्र चौधरी को 10 दिनों के अंदर नही हटाया गया तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं मौके पर अजित कुमार, मनीष प्रसाद, शुभम दुबे, सोनू कुमार, अनिल कुमार, अमित पांडेय, राजू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts