बरवाडीह। प्रखंड मुख्यालय के रेलवे कॉलोनी स्थित सुभाष चौक पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा का आयोजन युवा जागृति क्लब के माध्यम से किया जा रहा है जिसकी तैयारी कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है। काली पूजा को लेकर युवा जागृति क्लब के सदस्यों के द्वारा धन संग्रह करने के साथ-साथ सुभाष पार्क परिसर में प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व साफ सफाई का काम रोजाना चलाया जा रहा है। 



आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक राज दीपू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोविड-19 का पालन करते हुए काली पूजा की जाएगी जिसमें स्थानीय युवाओं के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है जहां दीपावली की रात प्रतिमा स्थापित करने के साथ पूजा अर्चना रात्रि में की जाएगी वही अगले दिन पूजा स्थल पर श्रद्धालु मां काली की प्रतिमा का दर्शन करने पहुंचेंगे इस दौरान समिति के द्वारा महाप्रसाद का वितरण करने का भी कार्यक्रम किया जाएगा जिसके बाद 6 नवंबर को प्रतिमा का विसर्जन प्रखंड मुख्यालय के धड़धड़ी नदी में किया जाएगा। युवा जागृति क्लब में पूजा को लेकर लगातार जुड़े सदस्य पदाधिकारी के रूप में साजन सिंह प्रभाकर, साहिल सिंह, दीपक चंद्रा, अभिषेक कुमार पासवान, अभी कुंदन चौहान, पवन शर्मा, यश पासवान, अभय नाथ, सागर कुमार, अविनाश राय, आशीष कुमार पासवान समेत स्थानीय युवा शामिल है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts