रक्सौल/पूर्वी चंपारण/।धनतेरस के शुभ अवसर पर स्थानीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने  मेन रोड लक्ष्मीपुर  स्थित समृद्धि सहज ईइवीई इलेक्ट्रॉनिक बाइक शो रूम तथा नागरोड स्थित ब्लू मेडिक्स का फीता काट कर उद्धघाटन किया।  इस दौरान विधायक श्री सिन्हा ने इलैक्ट्रोनिक बाइक ड्राइव का लुफ्त भी उठाया।
 विधायक श्री  सिन्हा ने कहा पर्यावरण  को प्रदूषण मुक्त बनाने में ई-बाईक काफी सहायक साबित होंगी।




उन्होंने कहा कि आजकल पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की वजह से काफी प्रदूषण फैल रहा है। वही ब्लू मेडिक्स के उद्घाटन के दौरान कहा कि 
उचित मूल्य पर घर बैठे 20%छूट के साथ दवा उपलब्ध हो जाएगी। शहर में ऐसे प्रतिष्ठान खुलने से ब्यवसायियो का आर्थिक विकास होगा साथ ही साथ ग्राहकों को भी विशेष सुविधा मिलेगी । इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ई० जितेंद्र कुमार सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लालबाबू सिंह,ब्यपार प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता पूर्व मुखिया बच्चा गिरी भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ पुरुषोत्तम कुमार,करण कुमार कुशवाहा नरेश कुमार राजकुमार कुशवाहा गौरव प्रकाश अशोक गुप्ता मुन्ना कुमार गुप्ता आजम रईस अनुराग कुमार सहित कई  लोग उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts