अब 26 दिसंबर को होगी परीक्षा

लखनऊ। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2021 का रविवार को पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर परीक्षा को रद करने के बाद सरकार ने नई तारीख भी घोषित कर दी है। सरकार अब 26 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन कराएगी।
दोबारा परीक्षा के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क
प्रमुख सचिव (बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार ने कहा कि शासन ने परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दोनों पालियों की परीक्षा रद करने का निर्णय लिया। परीक्षार्थियों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी और न ही किसी तरह का शुल्क देना होगा। दोबारा परीक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts