मोतिहारी:-  चुनाव में गड़बड़ी को लेकर गत दिनों राजेपुर नॉनिमल गाव में डीएम के काफिले पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसपी नवीन चन्द्र झा ने की है। एएसपी ऑपरेशन व पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में एक दर्जन थानों की पुलिस अधिकारी व बल एवं पुलिस लाइन के सैकड़ो स्त्री-पुरुष सिपाही रेड में शामिल थे। पुलिस ने नोनिमल सहित आसपास के कई गाव में छापेमारी की और चिन्हित 15 लोग गिरफ्तार किए गए। इस घटना के मुख्य आरोपी पूर्व विधायक शिवजी राय के विरुद्ध भी रेड की गई है, लेकिन वह नही मिले। बता दें कि बीते 15 नवम्बर को राजेपुर थाने के उक्त गाव के मामले में तेतरिया बीडीओ सह सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह ने 41 नामजद व 100-150 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराए थे। बताया गया था कि राजेपुर के नोनिमल गाव में बूथ संख्या 117 पर इवीए के पास स्थानीय ग्रामीण संजय राय वोट देकर मोबाइल से तस्वीर लेने के बाद दूसरे व्यक्ति विनय राय को दिखा रहा था। आरोप है कि उक्त दोनों को हिरासत में लेने के बाद लाठी-डंडे से लैश 40-50 लोगों के साथ पूर्व विधायक शिवजी राय हिरासत में लिये गए युवको को छुड़ाने लगे। तभी दूसरे ओर से 80-90 लोग भी पुलिस टीम पर हमला कर दिए। इस दौरान पकड़ीदयाल एसडीओ, डीएसपी सहित राजेपुर थाना के पुलिस अधिकारी जवान व पुलिस लाइन के सिपाही, चौकीदार सहित दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। फ़िलवक्त पुलिस अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts