तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि में आगामी 11 नवंबर को होने वाले पैरालंपिक सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी किया गया। कृषि विवि में मुख्यमंत्री लगभग डेढ़ घंटे रहेंगे और पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। लखनऊ से राजकीय विमान से मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर में 11:20 बजे कृषि विवि आएंगे। 11:30 बजे समारोह स्थल पहुंचेंगे। एक बजे समारोह स्थल से निकलकर वह हेलीपेड पर जाएंगे और गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल और जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने समारोह स्थल का दौरा किया।
250 बसें मांगी, परिवहन अधिकारियों को आया पसीना भाजपा नेताओं ने परिवहन विभाग से 250 बसों की मांग की है। परिवहन विभाग के अधिकारी दो दिन से बसों की व्यवस्था में जुटे हैं। पीटीओ सुधीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को आधी बसों का इंतजाम हो गया। बुधवार दोपहर तक बाकी बसों का भी इंतजाम करके दे दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें रहेंगी तैनात।
खिलाड़ियों के आश्रय स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहेंगी। एक-एक एंबुलेंस भी होगी। एक टीम में तीन चिकित्सीय स्टाफ रहेगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर दो टीमें और दो एंबुलेंस रहेंगी। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जहां खिलाड़ी रुक रहे हैं, वहां फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे भी कराया जाएगा।
कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में विभागों के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण नहीं किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे थे कि खेल विश्वविद्यालय, कांवड़ नहर पटरी का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं। लेकिन, लोक निर्माण विभाग की ओर से ऐसी कोई तैयारी नहीं की गई है। इसके अलावा एमडीए ने अपने तीन कार्यों के लोकार्पण की सूची तैयार की है। इसमें शताब्दीनगर में 14 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से 384 पीएम आवास, लोहियानगर में चार करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से 128 पीएम आवास और मवाना रोड से किला रोड तक 45 मीटर चौड़ी महायोजना मार्ग का 20 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से निर्माण का लोकार्पण संभावित है। इस सूची को एमडीए ने तैयार किया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts