मेरठ- रेलवे चाइल्डलाइन मेरठ गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें आज मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन के पास कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल मोहिउद्दीनपुर मेरठ के स्कूल के बच्चो के साथ रैली के द्वारा मनाया गया।
कार्यक्रम मे जनहित फाउन्डेशन व चाइल्डलाइन की निदेशिका अनिता राणा व मेरठ चाइल्डलाइन के समन्वयक निपुण कौशिक , रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक अजय कुमार और विधालय की प्रधानाचार्य मधुबाला और विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे। रैली मे बच्चो ने बाल अपराध, बाल विवाह, बाल श्रम, जैसे अपराधों को खत्म करने के लिये नारे लगये। निदेशिका द्वारा प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्रीमति अनिता राणा जी द्वारा बच्चो को बताया गया कि चाइल्डलाइन महिला एवम बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है जोकि देखभाल एंव संरक्षण वाले बच्चो के 24 घंटे कार्य करती है यदि आपको लगे की कोई बच्चा परेशान है तो आप चाइल्डलाइन के नम्बर 1098 पर फोन करके उस बालक की मदद करा सकते है और यदि हम किसी भी बच्चे के साथ अपराध होता देखते है तो हमको चुप नही रहना है उसको न्याय दिलाने के लिए खुलकर बोलना है। चुप्पी तोडो खुलकर बोलो जैसे नारे को हमे सफल बनाना है। रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम से इमरान, नरेंद्र, विक्रम ओर शिल्पी का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment