सरधना (मेरठ) शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मंगलवार को नगर पालिका के अब्दुल कलाम सभागार में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल संवाद कार्यक्रम किया गया।

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इस पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान का नाम दिया गया था।  इस बड़े राहत पैकेज से भारत में लोगों को कामकाज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और यह कोशिश है कि अगले कुछ सालों में भारत अपनी जरूरत की अधिकतर चीजों के लिए खुद पर निर्भर हो जाए। इस हिसाब से अभियान का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान रखा गया है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद कार्यक्रम किया। जिसकी जागरूकता के लिए नगर पालिका में लोगों को बुलाया गया।  

 इस दौरान आवास योजना, शहरी  लाभार्थियों को नगर पालिका अध्यक्ष  सबीला बेगम व उपजिलाधिकारी /प्रभारी अधिशासी अधिकारी अमित कुमार भारतीय के द्वारा नए भवन की चाबी व प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस मौके पर उपस्थित सभी लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री के ओजस्वी भाषण को सुना व प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं के प्रति अपनी जागरूकता को बढ़ाया । इस मौके पर नगर पालिका परिषद सरधना के पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी, समाजसेवी शावेहज अंसारी, नामित सदस्य महिपाल वाल्मीकि, राजकुमार एंव समस्त सभासद गण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts