हिस्ट्रीशीटर ने मारी गोली, ग्रामीणों का हंगामा
मुजफ्फरनगर। गांव फुगाना में हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दुकानदार को गोली मार दी। दुकानदार की मौके ही मौत हो गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने हंगामा कर घंटों शव को उठने नहीं दिया। पुलिस का कहना है कि चार दिन पूर्व हिस्ट्रीशीटर का दुकानदार से झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में उसने घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब आठ बजे फुगाना थाना क्षेत्र के गांव फुगाना में एक हिस्ट्रीशीटर ने दुकान में घुसकर दुकानदार प्रवेंद्र पुत्र जगबीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पांच गोली मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुकानदार की हत्या की सूचना पर सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने हंगामा कर मौके से घंटों शव को उठने नहीं दिया। आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

No comments:
Post a Comment