लखनऊ जाकर मिला अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का 51 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 

 सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-
सरधना (मेरठ) । अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन उप्र के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरियां व सभासद महिपाल वाल्मीकि के नेतृत्व में 51 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल विधायक सरधना संगीत सिंह सोम के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व नगर विकास मंत्री माननीय आशुतोष टंडन जी से उनके लखनऊ स्थित आवासों पर मिला। जिनसे उप्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियांे व वाल्मीकि समाज की समस्याओ के सम्बन्ध में मिलकर वार्ता की। समाज व संगठन के नेताओ ने पार्टी व सरकार के द्वारा की जा रही वाल्मीकि समाज व सफाई कर्मचारियों की उपेक्षा की भी शिकायत रखी गई। 
वाल्मीकि समाज के नेताओं ने संविदा व ठेका प्रथा और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को नियमित कराने, एससी सीटों पर वाल्मीकि समाज को 10 प्रतिशत टिकट दिए जाने, नगर निगम मेरठ के 2415 सफाई कर्मचारियों की संविदा बहाल कराने, वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने, पुरानी पेंशन बहाल कराने, आबादी के अनुसार नियमित भर्ती कराने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। 
      सुभाष चावरियां के अनुसार उप मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री द्वारा सविंदा व ठेका प्रथा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को नियमित कराने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन मिला कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से बाकी समस्याओं पर भी गम्भीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। सफाई मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावरियां व समाज के नेताओं ने सरधना विधायक संगीत सिंह सोम का मध्यस्थता करने व मंत्रियों से मिलाने पर धन्यवाद दिया। प्रतिनिधि मंडल में सचिन वाल्मीकि, बबलू पारचा, सोहनवीर सिंह, शुगनचन्द धीगान, अमित पार्चा, संतोष, अहसान सैफी, विकास प्रधान, सुधीर वाल्मीकि खतौली, राजू धिंगिया, अजय महरोल, गौरव, जितेन्द्र, अरविंद, राजेन्द्र, दीपक वाल्मीकि, रमेश, मोनू आदि लोग शामिल थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts