मेरठ विकास भवन सभागार में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र मेरठ द्वारा 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक माह चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा। उनके द्वारा इस संबंध में बनाये गये कार्ड को भी लांच किया गया।
बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी बिधु भूषण मिश्र ने सभी विभागों सेे कार्यक्रम में उनके सहयोग और सुझाव के लिए अनुरोध किया तथा बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जन जन को प्लास्टिक से होने वाली हानि के विषय मे जागरूक करना है यह तभी सम्भब है जब सभी सरकारी, गैर सरकारी आदि संस्थाओं का सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो।
बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी मेरठ के सचिव ने भी अपनी भागीदारी इसमे देने की बात कही और अन्य विभागों द्वारा भी अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये गए।बैठक में संदीप, मोहम्मद शोएब, चंद्रशेखर खुल्बे आदि की भी उपस्थिति व सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts