नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार के मालिकाना हक वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया की बोली टाटा संस ने जीत ली है। मंत्रियों के एक पैनल ने टाटा संस के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। सरकार ने एयर इंडिया में अपनी 100 फीसद हिस्सेदारी को बेचने के लिए बोली प्रक्रिया को शुरू किया था। टाटा संस ने अभी इस विषय पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
गौरतलब है कि एयर इंडिया के विनिवेश के लिए केंद्र सरकार को बुधवार को कई वित्तीय बोलियां मिली थीं। टाटा संस और उद्योगपति अजय सिंह ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में एयर इंडिया के लिए वित्तीय बोलियां जमा की थीं। स्पाइसजेट के प्रवर्तक सिंह ने कुछ अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर एयरलाइन के लिए एक संयुक्त बोली लगाई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts