क्वेटो (एजेंसी)। एक्वाडोर की एक जेल में कैदियों के बीच दंगा भड़कने के बाद मरने वालों की तादाद कम से कम तीस तक पहुंच गई है। इनमें से छह लोगों के सिर, धड़ से अलग कर दिए गए। जेल प्रशासन के अनुसार भारी तनाव के बीच जेल के अंदर से दस शवों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।
इस दक्षिण अफ्रीकी देश एक्वाडोर के गुयास प्रांत में स्थित रेनिटेनसीरिया डेल लिटोरल की एक जेल में मंगलवार की रात को गैंग-वार शुरू हो गई। सिनाई जेल के बाहर जेल के प्रमुख बोलिवर गार्जन ने बताया कि पुलिस बल और अभियोजन अधिकारी की मदद से करीब दस और शवों को वहां से बाहर निकाला जा चुका है।
बताया जाता है कि कैदियों के बीच की यह लड़ाई वहां पिछले कई महीनों से जारी है। लेकिन यह संघर्ष बेहद घातक और जानलेवा था। इस साल एक्वाडोर में यह तीसरा खूनी संघर्ष है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts