अमेठी में सड़क ना बनने से नाराज हैं गौरीगंज के विधायक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले नेताओं की दौड़-भाग के साथ पाला बदलने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। अमेठी के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपनी घोषणा पर अमल करते हुए रविवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राकेश प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सौंपा है।
अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह का रुझान भारतीय जनता पार्टी की ओर है। बीते दिनों विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में भी राकेश प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ मतदान किया था। अब अमेठी में सड़क नहीं बनी तो नाराज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं इस्तीफा सौंपने के साथ ही उन्होंने अनशन का ऐलान किया है।
राकेश प्रताप सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं लोगों की समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहा हूं, तो मेरा विधायक बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसी वर्ष फरवरी में इन सड़कों के पुनर्निर्माण का काम तीन महीने में पूरा होने का भरोसा दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts