अधिवेशन में सीजीएचएस कर्मचारियों की समस्या एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण पर व्यापक चर्चा 

मेरठ। अखिल भारतीय केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) कर्मचारी संघ का दो दिवसीय 21 वां अधिवेशन तीन और चार अक्टूबर को मेरठ में शुरू हो गया है। अधिवेशन दिल्ली रोड स्थित होटल में हो रहा है।
इसमें सीजीएचएस संघ की विभिन्न शहरों की 24 शाखाओं के लगभग सवा सौ डेलिगेट्स एवं ऑब्जर्वर कोविड-19 के प्रोटोकॉल को संज्ञान में रखते हुए भाग ले रहे हैं। 21 वे अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक सक्सेना एडिशनल सेक्रेटरी स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजय जैन डायरेक्टर सीजीएचएस, डॉक्टर आर.बी.आर्य एडिशनल डायरेक्टर सीजीएचएस मेरठ एवं जेसीएम लीडर जयदेव शामिल हुए हैं। अधिवेशन के दौरान सीजीएचएस कर्मचारियों की समस्या एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण आदि पर व्यापक चर्चा होगी। इस के संदर्भ में अधिवेशन में एक मांग पत्र तैयार किया जाएगा। यदि भारत सरकार कर्मचारियों की मांग पर संतोषजनक कार्य नहीं करेगी और निजीकरण को नहीं बंद करेगी तो स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक आंदोलन की शुरुआत होगी। आंदोलन का नेतृत्व अखिल भारतीय सीजीएचएस कर्मचारी संघ करेगा। 21वे अधिवेशन में ही नई आठ सदस्यीय केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts