Meerut -ओलंपियाड में शांतिनिकेतन के छात्र वत्सल नेशानदार प्रदर्शन किया।जेईई एडवांस का परिणाम घोषित होने पर सोमदत्त विहार मेरठ निवासी वत्सल वाष्र्णेय की 579वीं रैंक आने पर शांतिनिकेतन विद्यालय एवं उनके घर दोनों में खुशियां छा गई।वत्सल के पिता अनुपम वार्ष्णेय और माता  तरंग गोयल डॉक्टर हैं। वत्सल की जेई मेंस में107 रैंक थी। वत्सल ने रोजाना 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई की। बस उनको बैडमिंटन खेलना पसंद है। वे दसवीं में स्कूल टॉपर रहे 12वीं में 97 फीसदी अंक प्राप्त किए। वत्सल ने बताया कि एस्ट्रोनॉमी ऑनलाइन ओरिएंटेशन कैंप 2021 के लिए क्वालीफाई किया हैकिशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) 2019: मुझे 189 रैंक मिली। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) 2020: में 67वां रैंक मिला है। प्री रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2019, और रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2019 क्वालिफाई। इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथ्स 2020: क्वालिफाइड।  एनटीएसई चरण १ और २ योग्य (कोई रैंक घोषित नहीं की गईप्री रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड 1018 और रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड 2018 क्वालिफाई किया।  खगोल विज्ञान 2019 में राष्ट्रीय मानक परीक्षा उत्तीर्ण.  इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन फिजिक्स (IOQP)2020 राउंड 1 में स्टेट टॉप 1% में था। इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन केमिस्ट्री (IOQC) 2020 राउंड 1 में स्टेट टॉप 1% में था। वत्सल की इन प्रतिभाओं , मेहनत लगन और सफलताओं के लिए विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन जी द्वारा सम्मानित किया गया ।रेडियो नागीन 107.8 एफ एम पर भी   जिशान  द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें उन्होंने अपने  विचार एवं अनुभव साझा किए।विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन ,प्रधानाचार्या विभा गुप्ता  एवं समस्त शिक्षक गणों ने विद्यार्थी की इस बड़ी उपलब्धि के लिए उत्साहवर्धन किया एवं उसके भविष्य के लिए मंगल कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts