मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में बाहर एक महिला का शव पड़ा मिला। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार शव कई दिन पुराना लग रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में हत्या कर शव को यहां फेंकने का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts