मेरठ। कालेज ऑफ लाॅ आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ में नवागन्तुक छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डाॅ0 हेमन्त कुमार कुशवाहा जी रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन गार्गी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम शुरूआत अतिथि परिचय से की।
मुख्य अतिथि मेरठ जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डाॅ0 हेमंत कुमार कुशवाहा ने छात्रों को विधि की महत्ता तथा उपयोगिता के बारे में अवगत कराया एवं पीसीएस जे एवं एपीओ की तैयारी के लिये विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। डीन कॉलेज ऑफ लाॅ डाॅ0 अनिरुद्ध राम, कॉलेज ऑफ लाॅ आईआईएमटी विश्वविद्यालय, ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता भेंट करके उनका आदर एवं सम्मान किया तथा भविष्य में भी उनके सहयोग करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम आयोजन में मुख्य रूप से डाॅ0 अमितेष आनन्द, डाॅ0 आशुतोष आनंद, अजय कुमार, जुनेद अंसारी संदीप कुमार, सारिका उज्जवल, प्रदीप कुमार, अश्वनी कुमार, साबिया मलिक, साक्षी सोलंकी, पलक शर्मा, ने अमूल्य सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज ऑफ लाॅ के विभागाध्यक्ष एहतेशाम अंसारी ने सभी का आभार ज्ञापन किया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment