मेरठ। महानगर मेरठ का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम स्मार्ट संस्था के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के अन्र्तगत मेरठ की ग्रामीण और शहरी जनता को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के फायदों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिसके लिए रेडियो टीम लगातार आसपास के गांवों का दौरा कर लोगों से मिल रही हैं और कार्ड के बारे में उनको जानकारी देकर कार्ड के लाभ बता रही है। जिन लोगों के कार्ड नहीं बने हैं उनको कार्ड बनवाने और योजना का लाभ उठाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम पर जिंगल्स, आरजे मेंशन चला कर और विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित करके लोगो को जागरूक किया जा रहा है। रेडियो डायरेक्टर डाॅक्टर सुगंधा ने बताया कि स्मार्ट संस्था और आइआईएमटी रेडियो की पीएमजेएवाई मुहिम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करके उनके गोल्डन कार्ड बनवाएं जाएंगे जिससे वो मुश्किल वक्त मेंु अपना इलाज मुफ्त करा कर इस हितकारी सरकारी योजना का लाभ ले सकें।
No comments:
Post a Comment