परीक्षितगढ़ -कस्बा शाहजहाँपुर में नगरवासियों  ने सपा नेता मुमताज़ आलम के नेतृत्व मेँ केन्डिल मार्च निकाल कर लखीमपुर खीरी के शहीद किसानो को बड़ा बज़ार झँडा चौक पर श्रद्धांजलि दी  इस अवसर पर मुमताज़ आलम ने किसानो की हत्याओ पर रोष जताते हुए , दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख़्त सजा की माँग की , केन्डिल मार्च मौहल्ला खुशबाशान से आरंभ हुआ और बड़ा बजार स्थित झंडा चौक पर श्रद्धांजलि के साथ समाप्त हुआ इस दौरान मुमताज़ आलम , यूसुफ खाँ प्रधान , रफीक खाँ ,अमान उल्ला खाँ , मिस्बाह उल्ला खाँ ,वली उल्ला खाँ , आकिब खाँ ,  आगाज़ खाँ ,  सोनू खाँ , आसिफ़ खाँ , जावेद रंगरेज , शादाब शाह , कादिर , राशिद, अमान अली , अज़ीम , इमरान खाँ , जेद राय , शकील अल्वी , सुहेल राय , आगाज़ आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts